सुल्तानपुर, जुलाई 28 -- गोसाईगंज, संवाददाता। स्थानीय पुलिस को चोरों ने खुली चुनौती दे रखी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से दहशत का माहौल बनता जा रहा है। रविवार की रात देवरिया और नारायनपुर के तीन घरों में चोरी की घटनाएं हुईं। तीनों पीड़ितों के अनुसार, 14 लाख के जेवरात चोरी हुए हैं। दो घरों में चोरी का प्रयास असफल रहा। फिलहाल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की है। रविवार की रात देवरिया गांव में चोर छत का दरवाजा तोड़कर अखिलेश कुमार तिवारी के घर में घुस आए। यहां से तीन सोने के चैन,सोने का हार, सात अंगूठी, सात हजार रुपया नगदी सहित करीब आठ लाख का आभूषण उठा ले गए। इसी गांव में विजय प्रकाश तिवारी के घर में चोरों ने धावा बोला। यहां से चोर 22 हजार नगद और तीस हजार का सामान उठा ले गए। यहीं के राम बहाल तिवारी के घर में चोरों ने चोरी का...