उरई, जनवरी 9 -- आटा। आटा थाना क्षेत्र में चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गुरुवार रात कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने अकोढ़ी और उससे सटे तगारेपुर के चार घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी रात चोर वारदात को अंजाम देते रहे, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं आटा पुलिस की गश्त और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। तगारेपुर के अनीस खान ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में सो रहे थे। इसी दौरान चोरों ने बाहर से दरवाजे में कुंडी लगा दी और शौचालय की छत के रास्ते घर में दाखिल हो गए। चोर कमरे में रखे दो बक्से उठाकर छत पर ले गए, जिनमें 24 हजार रुपये नकद, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने की मनचली, मंगलसूत्र, झुमकी, टॉप्स और दस चांदी के सिक्के रखे थे...