देवरिया, दिसम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को पुरवा के समीप से शनिवार की रात 6 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। वह गौरीबाजार गांजा की खेप ले जा रहे थे। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस रात को गश्त पर थी। इस बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि दो गांजा तस्कर पैदल ही गांजा लेकर गौरी बाजार की तरफ जा रहे है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और पुरवा के समीप चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच दो युवक पीठ पर बैग लिए पैदल आते हुए नजर आए। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो दोनों भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पुलिस उनके बैग की तलाशी ली तो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम...