जौनपुर, जून 25 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के पक्खनपुर मोड़ के समीप एक कार से 50 किलो गांजा बरामद कर पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया गया। क्षेत्र के पक्खनपुर गांव मोड़ पर मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने एक कार रोककर चेक किया। जिसमें आजमगढ़ जनपद के कोतवाली जीयनपुर क्षेत्र के चकलालचन्द गांव निवासी अजय यादव पुत्र बालचंद्र यादव तथा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकधवन गांव निवासी गणेश चौबे पुत्र रामेश्वर चौबे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर 50 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के ऊपर अन्य जनपदों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार...