मऊ, मई 9 -- मऊ। खाद्य विभाग की टीम ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को जनपद के सलाहाबाद क्षेत्र में स्थित दो गल्ला व्यापारियों के यहां छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गोदामों में रखे गेहूं के स्टाक का निरीक्षण किया। साथ ही अभिलेखों का मिलान किया। व्यापारियों को चेतावनी दी कि किसी भी दशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम रेट पर गेहूं की खरीद पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी। गोदाम में रखे स्टाक का सत्यापन करने के बाद यदि खरीद में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मझवारा क्षेत्र में गल्ला व्यापारियों द्वारा मनमाने तरीके से किसानों से गेहूं क्रय करने की शिकायत मिल रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए सलाहाबाद में महावली ट्रेडर...