रामगढ़, जून 10 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। लोकसभा सांसद मनीष जायसवाल के गरीब बेटियों की शादी में उन्हें लहंगा भेंट करने की योजना कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को आरा मंडल के सारुबेड़ा पंचायत के ग्राम सिरका में रुपा कुमारी पिता कामेश्वर महतो और सारुबेड़ा में नंदनी कुमारी को सांसद मनीष जायसवाल से प्रदत्त लहंगा भेंट किया गया। सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ग़रीब परिवार की बेटियों को उनकी शादी के अवसर पर लहंगा का वितरण सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता प्रभु राणा, हीरालाल तिवारी, मिथिलेश पाठक, सुमन देवी, द्वारिका महतो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर लहंगा प्राप्त कर बेटियों और उनके परिवार ने सांसद के इस कार्य के प्रति आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...