मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। अब दो गणना प्रपत्रों को खंगाला जा रहा है। मुरादाबाद जिले में कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में 24 लाख 59 हजार मतदाता हैं। इनमें 84 फीसदी गणना प्रपत्रों की डिजिटाइजेशन किया जा चुका है। इन सभी गणना प्रपत्रों में यह देखा जा रहा है कि कहीं दो दो गणना प्रपत्र तो किसी ने नहीं भर दिए। इस मामले में जिलाधिकारी ने सभी ईआरओ से कहा कि बारीकी से निरीक्षण करें। मुरादाबाद नगर, मुरादाबाद ग्रामीण, कांठ, कुंदरकी, बिलारी और ठाकुरद्वारा में सघन रूप से गणना प्रपत्रों को खंगाला जा रहा है। जिससे पता चल सके कि कहीं अभी भी तो दो दो गणना प्रपत्र किसी मतदाता ने नहीं भरे हैं। इसमें सभी ईआरओ और बीएलओ से कहा गया है कि वह गणना प्रपत्रों की जांच करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि कहीं भी किसी ने गलती से दो दो गणना प्रपत्...