अयोध्या, दिसम्बर 14 -- अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय पर सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान व अस्पताल की सीएमएस डा. विभा कुमारी ने बच्चों को दो खुराक पिलाकर पल्स पोलियों अभियान का उद्घाटन किया। सीएमओ ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 1271 बूथ, शहरी क्षेत्र में 114 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी कारण से जो बच्चा बूथ पर पोलियो की खुराक नहीं ले सका है, उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम 15 दिसम्बर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाएगी। मौके पर जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक डा. आशाराम, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, मनोज त्रिपाठी, डा. अजय पवार, मनोज पाण्डेय मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...