अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने एवं निर्धारित मूल्य पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग का छापेमारी अभियान जारी है। खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर दो दुकानदारों का लाइसेंस निलम्बित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने खाद के दुकानदारों के यहां जाकर स्थलीय निरीक्षण कर स्टाक एवं बिक्री रजिस्टर सत्यापन किया। रगड़गंज में स्थित इफको के केन्द्र पर वितरक अखिलेश कुमार वर्मा को निर्धारित मूल्य पर पीओएस मशीन के द्वारा ही खाद बिक्री करने के निर्देश दिए। मेसर्स सत्य प्रकाश वर्मा एवं सत्य गोबिन्द खाद भंडार का लाइसेंस अनिमितता पाए जाने पर निलम्बित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में यूरिया 41253 एमटी के सापेक्ष 38609 एमटी...