फिरोजाबाद, अगस्त 3 -- थाना जसराना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति धोखाधड़ी के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक शिकोहाबाद द्वारा कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। पुलिस ने आरोपी कमल पुत्र रामस्वरूप निवासी वासुदेवई थाना शिकोहाबाद स्थित घर के बाहर डुगडुगी पिटवाई और कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में कहा है कि अगर आरोपी 12 अगस्त तक हाजिर नहीं होता है तो घर की कुर्की कर ली जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...