फरीदाबाद, नवम्बर 18 -- फरीदाबाद। राजकीय बहुतकनीकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वदेशी संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मीनू वर्मा उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में तीन शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा 54 छात्राएं लाभान्वित हुईं। सह महिला स्वावलंबी भारत अभियान की अधिवक्ता भानुप्रि व सह महिला स्वदेश जागरण मंच की ऐश्वर्य वशिष्ठ और स्वदेश जागरण मंच फरीदाबाद भाग के प्रमुख राजेंद्र शर्मा मुख्य वक्ता रहें। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन करने की आवश्यकता है। इतनी नौकरियां सरकारी व असरकारी नहीं हैं कि सबको प्राप्त हो सकें। अतः लर्निंग के साथ अर्निंग करें ताकि पढ़ाई पूर्ण होने पर अनुभवी बनकर शिक्षण संस्थान से छात्राएं निकलें और अपना उद्यम प्रारम्भ करें। जॉब सीकर न बनकर जाॅब प्रोवाइडर बनें। राष्ट्...