फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट ने एसएसबी अस्पताल में अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर अस्पताल के चेयरमेन डाॅ. एसएस बसंल निदेशक, डाॅ. सीमा बंसल, डाॅ.सिद्धांत बसंल, समाजसेवी टेकचंद नंद्राजोग(टोनी पहलवान) मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर डॉ. एसएस बसंलने सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था के सदस्यों में समाजसेवा को जज्बा कूट कूटकर भरा हुआ है। उन्होनें कहा कि समाज सेवा तप है,सबसे बड़ा धर्म है,सबसे बड़ा कर्म है। विष्णु सूद एवं टेकचंद नंद्रजोग (टोनी पहलवान) ने कहा कि हमारी संस्था पर्यावरण,स्वच्छता,सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता सहित समाजसेवा के अनेक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेती है। --- दीक्षा स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित फरीदाबाद। दीक्षा पब्लिक स्कूल में खेल प्र...