फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- नूंह। जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित और पारदर्शी निवारण के उद्देश्य से सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने नागरिकों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को वास्तविक राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यप्रणाली को जनभावनाओं के अनुरूप बनाना और आमजन की समस्याओं के समाधान को नई गति प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक लघु सचिवालय परिसर म...