फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- पलवल। उपायुक्त डाॅ. हरीश कुमार विशिष्ट के मार्गदर्शन में गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम पलवल ज्योति व सीटीएम अप्रतिम सिंह ने आमजन की शिकायतों और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया। शिकायतों का मौके पर समाधान होने पर नागरिक प्रसन्न नजर आए और उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र में आय कम करवाने, पेंशन, प्रॉपर्टी आईडी, बिजली और पुलिस संबंधित शिकायतें आई, जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। --- पलवल में 46 ई-रजिस्ट्री हुई पलवल। हरियाणा की वित्त आयुक्त राजस्व (एफसीआर) डा. सुमिता मिश्रा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में सभी रजिस्ट्री कार्यालय सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं तथा किसी भी स्थान पर...