फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। समाजशास्त्र एवं भूगोल विभाग व राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय विस्तारित व्याख्यान श्रृंखला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ समाज शास्त्री की सहायक प्राध्याक डॉ. शीतल रानी द्वारा अतिथि वक्ता एवं सभी उपस्थित जनों के स्वागत के साथ हुआ। द्रोणाचार्य राजकीय महाविद्यालय गुरुग्राम की इतिहास विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निताशा जून विशिष्ट वक्ता के रूप में सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किए। उन्होंने बिरसा मुंडा का योगदान स्वराज और स्वाभिमान की पुकार तथा आदिवासी आंदोलन स्थानीय संघर्ष से राष्ट्रीय चेतना तक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदायों की अद्वितीय भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ...