फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद। प्रथम ऑल इंडिया शशि वशिष्ठ मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में चौधरी जिले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर ने इवांका स्पोर्ट्स क्लब को 47 रन से हराया। पार्थ शर्मा को शानदार बल्लेबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। 30 ओवर के मुकाबले में चौधरी जिले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। देव सोढ़ी ने 61 और पार्थ शर्मा ने 48 रन बनाए। इवांका स्पोर्ट्स क्लब की ओर से कृष्ण राजपूत, आशीष गिरी, हर्ष, विपिन और संचित ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते इवांका स्पोर्ट्स क्लब की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना पाई। भव्य राजपूत ने 43 और सार्थक भाटिया ने 17 रन बनाए। चौधरी जिले सिंह हाई परफॉर्मेंस सेंटर की ओर से अभिनव पांडे ने दो, मयंक नायक, दक्ष भड़ाना ने एक-एक विकेट...