फरीदाबाद, नवम्बर 12 -- फरीदाबाद। राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर-16ए में सिखों के नौवें गुरु, हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर के त्याग, बलिदान और मानवता की रक्षा हेतु दिए गए अद्वितीय योगदान को दर्शाते हुए विभिन्न प्रकार के नाटक, नुक्कड़ नाटक तथा कविताओं की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। साथ ही छात्राओं ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं को चित्रित करते हुए आकर्षक बैनर एवं पोस्टर भी तैयार किए, जिन्हें पूरे परिसर में प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. घनश्याम दास ने अपने उद्बोधन में गुरु तेग बहादुर जी के जीवन की महिमा का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने धर्म की रक्षा के...