फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- नूंह। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर मरोड़ा पुलिया पर कट की मांग अब जनआक्रोश का रूप ले चुकी है। पिछले छह वर्षों से मेवात आरटीआई मंच इस मांग को लेकर धरनों, ज्ञापनों और जनसंवादों के माध्यम से संघर्ष कर रहा है, लेकिन सरकार और एनएचएआई के अफसरों की लापरवाही के कारण यह मांग अब तक अधूरी है। नतीजतन, नगीना होडल स्टेट हाईवे से जुड़े तिजारा, नगीना, पिनगवां, पुन्हाना और होडल ब्लॉक के 400 से अधिक गांवों के लोग और ट्रक ड्राइवर परेशान हैं।इस क्षेत्र में करीब 15 हजार ट्रक ड्राइवर हैं, जो रोज़ाना दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और मुंबई तक माल लेकर जाते हैं। मरोड़ा में कट न होने के कारण उन्हें 35 से 40 किलोमीटर अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ता है। इससे न केवल डीज़ल और समय की बर्बादी होती है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ता है। मेव...