मिर्जापुर, फरवरी 20 -- मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रश्नपत्र बुधवार को परीक्षा केंद्रों के डबल लॉक में सुरक्षित रखवा दिए गए। इससे पहले सुबह आठ बजे उप जिलाधिकारी शक्ति सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम,जीआईसी के प्रधानाचार्य राज कुमार दीक्षित और पुलिस अधिकारियों,जवानों की मौजूदगी में नगर के महुअरिया स्थित राजकीय इंटरमीडिएट कालेज के स्ट्रांग रूम से प्रश्नपत्रों को बाहर निकाला गया। प्रश्नपत्रों के सीलपैक लिफाफों की गिनती कर निर्धारित रूट के हिसाब से केंद्रवार भेंजे गए। प्रश्नपत्रों को लेकर जाने वाले वाहनों के साथ पुलिस के दो जवान,नोडल प्रधानाचार्य,शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के साथ वाहन रवाना किया गया। तहसील सदर के पहाड़ी,मझवा,छानबे, सिटी और कोन ब्लाक,चुनार के नरायनपुर,जमालपुर...