संभल, दिसम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रांसफार्मर दो बिजली के खंभों के बीच हवा में लटका हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह ट्रांसफार्मर एक नलकूप पर लगाया गया है और किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इसके बावजूद बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नलकूप के पास लगे दो खंभों के बीच लगभग 20 फीट ऊंचाई पर ट्रांसफार्मर केवल तारों के सहारे टंगा हुआ है। उसे सहारा देने के लिए लोहे के एंगल या अन्य सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे किसानों के खेत हैं, जहां अक्सर लोगों का आना-जाना रहता है। तेज हवा या तकनीकी खराबी की स्थिति में हादसे की आ...