संभल, नवम्बर 13 -- काफूरपुर। ऐंचौड़ा कम्बोह थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो कुंतल बिजली का तार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी थी कि रमपुरा जट गांव के यात्री शेड के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान रामफेर यादव, निवासी बालडिहा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या वर्तमान पता रमेशनगर थाना कीर्तिनगर, दिल्ली और संजीव कुमार निवासी बी-12, डब्लूएचएस टिम्बर मार्केट रमेशनगर दिल्ली के रूप में बताई। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सिसौना गांव के जंगल से पोल पर चढ़ने वाला झूला, तार काटने का कटर और करीब दो क्विंटल बिजली का तार बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

ह...