जहानाबाद, अगस्त 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। संगीन एवं सामान्य कांडों में फरार अभियुक्तों और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की जा रही छापेमारी के क्रम में शुक्रवार की देर रात तक पुलिसकर्मियों ने सात लोगों की गिरफ्तारी की। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर दो भट्ठी तोड़ी। छापेमारी के दौरान चोरी की बाइक और लैपटॉप भी बरामद किया गया है। शनिवार को एसपी विनीत कुमार ने यह जानकारी दी। उनके हवाले से यह बताया गया कि शराब के खिलाफ ग्रामीण इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। अवैध धंधा करने वालों ने खेत बधार में दो भट्ठी बनाई थी जिसे खोजकर नष्ट किया गया। उक्त स्थल के अलावे अन्य इलाके में गैलेन और जर्किनों में बाजा हुआ करीब दो क्विंटल जावा महुआ छुपाकर रखा हुआ था जिससे नष्ट किया गया। यह भी बताया गया है कि गिरफ्तार सात लोगों में चार के विरूद्ध पूर्व से थाने...