जहानाबाद, मार्च 9 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। आपराधिक मामले में फरार और शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे छापामारी अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने आठ लोगों की गिरफ्तारी की। बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया और निर्मित शराब जप्त की। गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन शराब मामले के आरोपित हैं जबकि पांच वैसे लोगों की गिरफ्तारी की गई है जिनके विरूद्ध पूर्व से थाने में मामला दर्ज था। रविवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई। खबर के अनुसार सिकरिया थाने की पुलिस ने भेवड गांव के निवासी उपेंद्र कुमार, कड़ौना निवासी दीना कुमार और सुकुलचक निवासी अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया। इन तीनों की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई। खबर के अनुसार सिकरिया थाने की पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी इस दौरान शराब के नशे में तीनों लोग पकड़े ...