भागलपुर, जुलाई 26 -- पश्चिम बंगाल के कालिमपोंग से 24 कांवरियों का जत्था लगभग दो क्विंटल वजनी कांवर पर भगवान शिव सहित 12 ज्योतिर्लिंग, चार धाम और केदारनाथ मंदिर की भव्य आकृति के साथ अजगैवीनाथ धाम पहुंचा। कांवरियों ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगाई, कांवर पूजन और जल संकल्प कर बाबा धाम के लिए रवाना हुए। जत्थे के सदस्य शुभम प्रसाद ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से वे हर साल नए प्रारूप में भव्य कांवर लेकर आते हैं। इस बार कांवर बनाने में लगभग 84,000 रुपये की लागत आई, और इसे ट्रक से लाया गया। आठ कांवरिए एक बार में कांवर को कंधा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...