हल्द्वानी, मार्च 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। आंवलाकोट व बजूनियाहल्दू में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे दो क्लीनिकों का क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पांच-पांच रुपये का चालान किया गया है। क्लीनिक संचालकों के पास वैध डिग्री न होने के साथ ही कई खामियां पाई गईं।सोमवार को जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोटाबाग के तीन क्लीनिक और तीन मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। आंवलाकोट, बजूनियाहल्दू, नौदा, पतलिया में संचालित मेडिकल स्टोर-क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ रजत भट्ट ने बताया कि उक्त दो क्लीनिकों में काफी गंदगी भी फैली हुई थी। संचालकों द्वारा पुरानी सिरिंज इस्तेमाल की जा रही थी। इसके साथ ही अस्पताल के बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी मानकों के अनुसार नहीं किया ज...