हजारीबाग, जनवरी 30 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग दो के किनारे अवस्थित हनुमान मंदिर के पुनर्मूल्यांकन को लेकर विधायक अमित कुमार यादव ने एनएचएआइ के परियोजना निदेशक को पत्र लिखकर पुनर्मूल्यांकन की मांग की है। उन्होंने बताया कि जीटी रोड सिक्सलेन चौड़ीकरण कार्य में हनुमान मंदिर को तोड़ा जाना है। मंदिर के पुनर्निर्माण करने के लिए एनएचएआई ने मूल्यांकन अवश्यकता के अनुरूप अत्यंत ही कम दर पर किया है। इससे मंदिर का पुनर्निर्माण कराया जाना असंभव है। पुनर्निर्माण के लिए किये गये सर्वेक्षण एवं मूल्यांकन पुराने दर से किया गया है। विधायक ने वर्तमान बाजार के अनुरूप पुनर्मूल्यांकन करते हुए राशि आवंटित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...