बेगुसराय, फरवरी 10 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के दो अभ्यर्थियों को प्रखंड कृषि अधिकारी का नियुक्ति पत्र मिला है। इनमें प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी शिक्षक संजय कुमार की पुत्री शिविका वत्स उर्फ तन्नू और पबड़ा के डीलर मो. शमीम के पुत्र मो. शाहनवाज शामिल हैं। दोनों सफल अभ्यर्थियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय के मौजूदगी में नियुक्ति पत्र वितरित किया। उसी समारोह में दोनों को नियुक्ति पत्र मिला है। बताया गया है कि 15 फरवरी को कृषि विभाग में सभी को योगदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...