चतरा, जुलाई 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के स्थाई पौधशाला के समीप बुधवार की देर रात दो कोल वाहन की सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों कोल वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक व उपचालक बाल बाल बच गए। किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है। जबकि दोनों कोल वाहन की टक्कर से चतरा हजारीबाग भाया कटकमसांडी गिद्धौर मुख्य पथ की आवागमन घंटों बाधित रहा। जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को अलग किया गया। इसके पश्चात यातायात सामान्य हो पाया। बताया जाता है कि एक कोल वाहन कटकमसांडी से टंडवा जा रहा था। जबकि दूसरा वाहन टंडवा से कटकमसांडी जा रहा था। इसी क्रम में स्थाई पौधशाला के समीप भुनेश्वर महतो के घर के पास तीखी मोड होने के कारण दोनों आपस में टकरा गई। जिससे दोनों वाहन का आगे का हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...