प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पट्टी कोतवाली के करैला बाजार में सोमवार शाम और नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार में मंगलवार सुबह हुए गोलीकांड में दोनों कोतवाल, चार चौकी इंचार्ज सहित एक एसआई और तीन सिपाहियों पर निलंबन की गाज गिर गई। दोनों घटना में लापरवाही मिलने पर एसपी डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार देर रात सभी को निलंबित कर दिया। पट्टी के करैला बाजार में सोमवार शाम पुलिस चौकी के पास चाय की दुकान पर बैठे कंधई के पूरेदेवजानी गांव निवासी 32 वर्षीय एकलाख अहमद, उसके दोस्त 40 वर्षीय नवाब अली को गोली मारकर भाग रहे दो कार सवारों ने सड़क पर फायरिंग की थी। इसमें दो राहगीर भी घायल हो गए थे। कार सवार हमलावर बाजार से भाग निकले थे और 100 मीटर दूर चौकी के पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर सके थे। मामले में एसपी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश सिंह, एसआई वीरेंद्र ...