सहारनपुर, जुलाई 31 -- सहारनपुर शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया तेजी से जारी है। जेवी जैन कॉलेज में प्रवेश के पहले तीन दिनों में कुल 453 छात्रों ने बीए, बीकॉम और बीएससी पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया। सबसे अधिक रुचि बीए पाठ्यक्रम में देखने को मिली। दूसरी ओर महाराज सिंह कॉलेज में तीन दिनों में 481 छात्रों ने एडमिशन लिया। जेवी जैन में तीसरे दिन बीए में 113, बीकॉम में 57 और बीएससी में 29 छात्रों ने नामांकन कराया, जिससे कुल संख्या 199 रही। तीन दिन की कुल प्रवेश संख्या 453 रही, जिसमें बीए में 258, बीकॉम में 132 और बीएससी में 63 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया। महाराज सिंह कॉलेज में बीए में 62, बीएससी बायो में 87 और बीएसएस मैथ्य में 58 छात्रों ने दाखिल लिया। तीन दिनों में बीए में कुल 164, बीएससी बायो में 157 और बीएसस...