वाराणसी, अप्रैल 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एक ही समय में दो महाविद्यालयों या एक ही महाविद्यालय में दो बार एक या अलग-अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों का पंजीकरण निरस्त करने की तैयारी है। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की तरफ से सभी संबद्ध महाविद्यालयों को इस संबंध में मंगलवार को चेतावनी जारी की गई। संस्कृत विश्वविद्यालय में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं के साथ ही सत्र को नियमित करने के लिए अगले सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन भी शुरू कर दिए जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधाकर मिश्र ने बताया कि 2025 की वार्षिक और सम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए आवेदन एक मई से शुरू होकर 10 मई की मध्यरात्रि तक चलेंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पिछली परीक्षाओं में एक ही समय में छात्रों के एक से ज्यादा पंजीकरण के मामले पकड़े गए हैं। ...