सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर मां शाकंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध जे.वी. जैन कॉलेज में गुरुवार तक कुल 676 और महाराज सिंह कॉलेज में 789 छात्रों ने प्रवेश लिया है। वरीयता सूची के आधार पर विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में दाखिला को गुरुवार को अंतिम दिन था। जेवी जैन कॉलेज के परविंद कुमार ने बताया कि बीए में 391, बीकॉम में 199 तथा बीएससी में 86 छात्रों ने अब तक प्रवेश लिया है। कॉलेज में बीए की कुल 920, बीएससी की 350 और बीकॉम की 320 सीटें निर्धारित हैं। ऐसे में जिन छात्रों ने अब तक प्रवेश नहीं लिया है, सीट खाली होने परओपन सूची में प्रवेश ले सकते हैं। जेवी जैन कॉलेज का आंकड़ा पाठ्यक्रम सीट एडमिशन खाली सीटें बीए 920 391 529 बीकॉम 320 199 121 बीएससी 350 86 264 0-महाराज सिंह कॉलेज में कुल 789 छात्रों ने लिया दाखिला महाराज सिंह कॉलेज में वर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.