फिरोजाबाद, अगस्त 11 -- शिकोहाबाद नगर के तहसील तिराहे के पास तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ दो कैफे हाउसों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कैफे से एक दर्जन से अधिक युवक-युवती को पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों का शांतिभंग में चालान कर दिया जबकि युवतियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं दोनों कैफों को सील कर दिया। सोमवार को तहसीलदार कीर्ति चौधरी, लेखपाल शिवांश मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने भारी पुलिस के साथ कैफे पर छापा मारा। अधिकारियों ने दोनों कैफों के अंदर घुसकर शिकायत की जांच की तो इस दौरान कैफे में एक दर्जन से अधिक युवक युवतियां मिले। पकड़े गए युवक युवतियों ने स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं वाली ड्रेस में थे। जो घर से स्कूल के बहाने अपने मित्रों से मिलने के लिए आए थे। दोनों कैफों से कुल 13 युवक युवतियों को पकड़ कर थाने भ...