जमशेदपुर, अगस्त 25 -- नीट यूजी-2025 के स्टेट कोटा के पहले राउंड के नामांकन की अंतिम तिथि 24 अगस्त को पूरी हो गई। लेकिन एमबीबीएस-2025 के लिए एमजीएम की छात्रा भाविनी के कागज में दो कैटेगरी का जिक्र होने के कारण मामला उलझ गया और पहले राउंड में एडमिशन नहीं हुआ। इस गड़बड़ी को लेकर एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय को पत्र भेजा है। पिछले दो दिनों अवकाश होने के कारण इस मामले में मुख्यालय से कोई पत्र तो नहीं जारी किया गया है। लेकिन सोमवार को इसपर जेसीईसीईबी (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा परिषद) को पत्र भेजा जा सकता है। भाविनी के नीट यूजी के प्रवेश पत्र और स्कोर कार्ड में एससी (अनुसूचित जाति) लिखा गया है। लेकिन बोर्ड के अलॉटमेंट लेटर में श्रेणी एसटी (अनुसूचित जनजाति) अंकित है। इस छात्रा का फाइल नामांकन के लिए तैयार...