नई दिल्ली, फरवरी 20 -- भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली ने फील्डिंग करने के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को दुबई में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने वनडे में 156 कैच लपके हैं। भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम है, जिसकी बराबरी गुरुवार को विराट कोहली ने की। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 156 कैच लिए हैं। विराट कोहली ने 298 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की। अजहरुद्दीन ने 334 मैचों में ये कारनामा किया। विराट कोहली को अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ एक कैच की जरूरत है। इन दोनों के अलावा ...