प्रयागराज, नवम्बर 15 -- कोरांव में हुए संपूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने पिछले संपूर्ण समाधान दिवस पर निस्तारित किए गए 51 मामलों की जांच 17 जिला स्तरीय अफसरों से कराई। आठ प्रकरण ऐसे मिले जिसमें असंतोषजनक फीडबैक मिला। इस प्रकरण में दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई, जबकि छह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। कोरांव में लेखपाल आशीष सिंह, एसआई शिवशंकर यादव के खिलाफ बिना गहन पड़ताल किए आख्या देने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति दी गई। लेखपाल प्रदीप कुमार, हरीशचंद्र, दलजीत सिंह, नौशाद अहमद सिद्दीकी, शुभम मिश्र, राजस्व निरीक्षक चंद्रकांत द्विवेदी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि किसी भी शिकायतकर्ता की बात को गहनता से सुना जाए। अगर कोई लापरवाही पूर्वक निस्तारण करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएग...