कुशीनगर, अप्रैल 23 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ 26 अप्रैल को होगा। इस केंद्र का उद्घाटन सुबह साढ़े दस बजे भारत सरकार के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और केन्द्रीय ग्रामीण विकास व संचार राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेमासनी संयुक्त रूप से करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री बुद्धा पार्क में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। जिले व आस पास से बड़ी संख्या में विदेश जाने वालों कामगारों की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह काफी समय से प्रयासरत थे। उन्होंने जिले में पासपोर्ट सेवा केन्द्र स्थापित करने के लिए संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विदेश मंत्रालय से पहल की और लगातार प्रयासरत थे। उन्होंने बीते महीने स्वयं इसका स्थलीय निरीक्षण कर अप्रैल माह में कार्यालय की शुरुआत क...