बोकारो, सितम्बर 12 -- बोकारो। प्राथमिक शिक्षक का प्रशिक्षण परीक्षा का आयोजन जिले के दो परीक्षा केंदों में किया गया। शिक्षा विभाग की ओर से दो परीक्षा केंद्र प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चास व राजकीय प्लस टू हाई स्कूल लकड़ा खंदा में बनाया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन दो पाली में आयोजित की गई। जिसमें शुक्रवार को पहली पाली में सप्तम पत्र संस्कृत बांग्ला उर्दू संथाली विषय की परीक्षा ली गई। जबकि द्वितीय पाली में अष्टम पत्र गणित शिक्षण विषय वस्तु का शिक्षण विधि विषय की परीक्षा ली गई। परीक्षा में 440 परीक्षार्थी दोनों परीक्षा केंद्र मिलाकर शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...