चम्पावत, फरवरी 13 -- तहसील में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वी एवं 12वीं की 15 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। डीएम नवनीत पांडे ने सम्बंधित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान धारा-163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी किए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम चम्पावत नितेश डांगर ने परीक्षा केंद्र पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, और मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत में से 200 मीटर के अंदर निषेधाज्ञा जारी करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...