मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में दो केंद्रों पर एएनएम की ऑनलाइन परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 9 से 11 और दोपहर 1 से 3 बजे तक चली। परीक्षा में 1820 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की थी। पहली पाली में सुबह 7.30 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर पहुंचना था। परीक्षार्थियों की भीड़ सुबह छह बजे से ही दोनों केंद्र पर लग गई थी। परीक्षा में छात्राओं को कतारबद्ध प्रवेश दिलाया गया। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के परिजन भी खड़े थे। सुबह से 11 बजे तक परिजन ठंड में इधर उधर भटकते रहे। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि वह सिवान, छपरा, हाजीपुर, सीतामढ़ी जिलों से आई हैं। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए अल सुबह ही उन्हें घर से निकलना पड़ा। परीक्षा देकर निक...