गढ़वा, मई 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। रविवार को जिला मुख्यालय में निर्धारित दो परीक्षाकेंद्रों में नीट यूजी की परीक्षा शांति और कदाचार मुक्त संपन्न हो गई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में संपन्न परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुबह से ही परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया था। वहीं डीसी शेखर जमुआर और एसडीओ संजय कुमार ने दोनों ही परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला मुख्यालय अंतर्गत श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज और गोविंद इंटर स्कूल में एनटीए की ओर से आयोजित नीट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एसएसजेएस नामधारी कॉलेज और गोविंद इंटर स्कूल में कुल 932 परीक्षार्थियों लिए सेंटर बनाया गया था। उनमें 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा को कदाचार पूर्ण संपन्न करने के लिए में...