कटिहार, जनवरी 10 -- कटिहार निज संवाददाता पूर्णिया विश्वविद्यालय अंतर्गत जिला में चार अंगीभूत महाविद्यालय हैं। तीन कटिहार नगर में और एक बारसोई अनुमंडल अंतर्गत सालमारी में। शहर के दो महाविद्यालय केबी झा कॉलेज और एम‌ जे एम महिला कॉलेज में स्नातक प्रथम खंड सत्र 2025 -29 की सतत आंतरिक परीक्षा का संचालन हो रहा है। तीसरी अंगीभूत इकाई डीएस कॉलेज में परीक्षा शुरू नहीं हुई है। केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर जितेश कुमार ने बताया कि परीक्षा का संचालन 13 जनवरी तक किया जाएगा। माइनर पेपर्स की परीक्षा 12 जनवरी और एमडीसी पेपर्स की परीक्षा 13 जनवरी को आयोजित होगी। महिला कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अर्चना कुमारी और सहायक राजेश कुमार दास ने बताया कि 15 जनवरी तक परीक्षा का संचालन किया जाएगा। सभी छात्र-छात्र...