सीतामढ़ी, मई 30 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के दो केन्द्रों पर कड़ी चौकसी के बीच गुरुवार को बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय खंड स्पेशल 2025 की परीक्षा शुरु हुई। प्रथम दिन एसआरके गोयनका कॉलेज व आरएसएस साइंस कॉलेज केन्द्र पर शांतिपूर्वक परीक्षा शुरू हुई। प्रथम पाली में ग्रुप ए के तहत निर्धारित राजनीति विज्ञान, संस्कृत, म्यूजिक, अर्थशास्त्र, उर्दू, एलएसडब्लू, बंगला व इलेक्ट्रॉनिक्स तथा द्वितीय पाली में ग्रुप बी के तहत रसायन विज्ञान, कॉमर्स, पीके एंड जे, पर्सियन, फिजिक्स, होम साइंस व भूगोल की परीक्षा हुई। गोयनका कॉलेज केन्द्र पर परीक्षा देकर आये परीक्षार्थी राकेश, मनोज, श्वेता भारती, आनंद राज आदि ने बताया कि भौतिकी के कठिन न्यूमेरिकल सवालों को बनाने में अधिक समय लगा। इसी तरह अनुष्का, अर्चना, रवि ने बताया कि रसायन विज्ञा...