दरभंगा, जुलाई 13 -- दरभंगा। जिले में दो नए केंद्रीय विद्यालयों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इसके लिए स्थल चिन्हित किया गया है। डीएम कौशल कुमार ने शनिवार को चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। बहादुरपुर प्रखंड के बलिया मौजे में केंद्रीय विद्यालय थ्री के लिए चिह्नित भूमि का जायजा लिया गया। भूमि एम्स के बगल में रहने के कारण उपयोगी बताया गया। इसी प्रकार केंद्रीय विद्यालय टू के लिए हनुमाननगर प्रखंड अंतर्गत कोलहंटा पटोरी में भी स्थल निरीक्षण किया गया। चिह्नित भूमि के निरीक्षण के क्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद एवं केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...