कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को खोवा मंडी चरवा के दुकानदारों के यहां औचक छापेमारी किया। इस दौरान कई दुकानों से नमूना लेते हुए पौने दो कुंतल खोवा जमीन में गड़वा दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई से खोवा कारोबारियों में हड़कंप मचा रहा। चरवा में लगातार मिलावटी खोवा बेचे जाने की शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग को मिल रही थी। सोमवार की सुबह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कौशाम्बी शिव प्रताप तिवारी के निर्देश पर सोमवार सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी भरत मिश्र एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार टीम के साथ चरवा चौराहा पहुंचकर औचक छापेमारी की। इस दौरान सचिन कुमार निवासी रैया देहमाफी थाना चरवा व अमर सिंह निवासी पैगम्बरपुर, थाना संदीपन घाट के खोवा का नमूना भर गया। छापेमारी के दौरान बहुत से व्यापारी अ...