समस्तीपुर, अप्रैल 10 -- दलसिंहसराय। शहरी क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज स्थित मनोहर टोला में मंगलवार की रात आपसी रंजिश में गोली लगने से जख्मी बेलबन्ना के सौरभ सुमन उर्फ सम्राट (24) एवं बाल किसन (12) की चिकित्सा पटना एवं समस्तीपुर के निजी अस्पताल में जारी है। दोनो की स्थिति गम्भीर बतायी गई है। वहीं सुरेश पासवान की पत्नी सुशील देवी (65) भी समस्तीपुर के ही एक अस्पताल में इलाजरत है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घटना स्थल से चार खोखा, एक पिलेट एवं एक कारतूस बरामद की है। इसके साथ ही आसपास पास के परिसरों में स्थापित सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाला है। वहीं दूसरे दिन एफएसएल एवं डीआई यू की टीम ने घटना स्थल से नमूना एवं साक्ष्य एकत्रित की है। शक के आधार पर पूछताछ के लिये पुलिस ने चार लोगों को उठाया है। इस सम्बंध में एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताय...