पीलीभीत, मई 26 -- पिछले आठ दिनों से दहशत का पर्याय बनी बाघिन को आखिरकार ट्रैंकुलाइज कर लिया गया। दो किसानों की मौत की गुनाहगार बाघिन को बेहोशी की अवस्था में रेसक्यू कर लखीमपुर की किशनपुर रेंज ले जाया गया है। इस पर आगे की प्रक्रिया में बाद में निर्णय किया जाएगा। फिलहाल पीलीभीत के डीएफओ लखीमपुर के संपर्क में हैं। बीते दिनों 11 मई को खुटार रेंज के अंतर्गत दुर्जनपुर में हंसराम को खेत में काम करते वक्त बाघिन ने निवाला बना लिया था। तब से क्षेत्र में दहशत थी। बाघिन की दहशत इसके बाद तब और बढ़ गई कि जब 18 मई को पीटीआर क्षेत्र के ही गांव चतीपुर में राम प्रसाद को भी बाघिन ने निवाला बना लिया था। तब से लगातार ही शासन से अनुमति लेकर बाघिन को ट्रैंकुलाइज करने के प्रयास किए जा रहे थे। इस पर नियमित रूप से निगरानी की जा रही थी। लखीमपुर के डीडी और एफडी समेत...