हापुड़, मई 23 -- सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बिलारा में दो किसानों में खेत से मिट्टी हटाने को लेकर विवाद चल रहा था। शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएम ने दोनों किसानों की समस्या सुनी और मौके पर समझौता करा दिया। डीएम अभिषेक पांडे शुक्रवार को गांव बिलारी पहुंचे। इस दौरान एक किसान द्वारा मिली शिकायत के आधार पर खेत से उट रही मिट्टी के बारे में जानकारी ली। जहां पर दूसरे किसान ने मिट्टी उठाने की अनुमति दिखाई। जिसके बाद दोनों किसानों के बीच चल रहे विवाद का मौके पर निपटाया और सझौता करा दिया। शिकायत के आधार पर विभिन्न स्थानों पर पहुंच रहे डीएम की कार्यशैली को देखकर जनता काफी खुश है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...