बरेली, मई 14 -- यूपी के बरेली में विजिलेंस टीम ने एक और अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने फरीदपुर तहसील के सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा रिश्वत मांगने शिकायत एसएसपी बरेली और सतर्कता अधिष्ठान टीम से की थी। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच की गई। शिकायत सही पाए जाने पर सहायक चकबंदी अधिकारी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया। बुधवार को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है। बरेली के एक गांव के पीड़ित ने एसएसपी बरेली और सतर्कता अधिष्ठान टीम से शिकायत की थी। पीड़ित ने बताया कि उसकी गांव में जमीन है, जिसकी भाग संख्या 31 में जो भी गाटा संख्या आता है, उस समस्त जमीन को एक जगह करवाने के एवज में सहायक चकबंदी अधिकारी महेश सिंह 20 हजा रुपये की रिश्वत मां...