औरंगाबाद, जून 23 -- दाउदनगर संवाद सूत्र। दाउदनगर के नालबंद टोली मुहल्ले में रविवार की दोपहर सोन नदी में डूबकर दो किशोरों के मौत से मातमी सन्नाटा पसरा है। वार्ड पार्षद राजू राम के छह भाईयों में दो भाई के पुत्रों के एक ही दिन मौत होने से पूरे परिवार का रोल रो कर बुरा हाल है। राजू राम की चाची राज कुंवर की मौत के बाद सभी दाह-संस्कार के लिए सोन नदी गए थे तभी बच्चे पास में बालू ढुलाई के बनाये गए सड़क पर चले गए और पैर फिसलने पर पास के बालू उठाव के लिए बनाए गए गड्ढे में चले गए। दो लोग बचाने गए तो वह भी डूबने लगे। जीतबहन राम का मंझले लड़का रवि कुमार तथा सत्येंद्र राम के छोटे लड़के पवन कुमार की मौत हो गई। रविवार का दिन पूरे परिवार के लिए काला दिन साबित हुआ। मां के साथ दो पोते संसार से विदा हो गए। अब जीतबहन राम के दो पुत्र राहुल एवं रवीन्द्र तथा सत्...